आर्य समाज एक परिचय
आर्य समाज कोई धर्म नहीं
- सनातन वैदिक संस्कृति का पहरेदार और भारत के अस्तित्व का रक्षक है
- आर्य समाज 88 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है ।
- जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से सबसे ज्यादा आर्य समाज मॉरीशस देश के बाद भारत का दूसरा स्थान है।
- भारत सरकार के बाद देश में सबसे ज्यादा शिक्षण स्थान आर्य समाज द्वारा चलाये जाते हैं ।
- भारत में सबसे ज्यादा निशुल्क गुरुकुल जहाँ वैदिक सनातन शिक्षा मिलती है आर्य समाज चलाता है ।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन की शुरुवात आर्य समाज द्वारा 19वी शताब्दी में स्वामी दयानंद द्वारा शुरू की गयी थी उन्ही की बदौलत उस समय सती प्रथा समाप्त हुई विधवा विवाह शुरू हुए ।
- स्त्री शिक्षा का सबसे पहला विद्यालय आर्य समाज द्वारा देश में जालंधर में खोला गया था । जो आज कन्या महाविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है ।
- देश में सबसे ज्यादा शहीद होने वाले क्रांतिकार आर्य समाज की ही देन है राम प्रसाद बिस्मिल, चन्द्र शेखर आजाद, लाला लाजपतराय, सुखदेव थापर, राजगुरु, रोशन सिंह आदि सब पक्के आर्य समाजी थे
- कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष सीता पट्टरामिया जी द्वारा देश में बलिदान होने वाले 85% क्रांतिकारी आर्य समाज की देन हैं ।
- भगत सिंह जी के दादा जी कट्टर आर्य समाजी थे और वही विचार उनके चाचा और पिता जी में आये और उसी विचारों से भगत सिंह जी आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़ें ।
- आज देश में सबसे ज्यादा सनातन धर्म में वापिसी आर्य समाज द्वारा करवाई जाती है ।
- 13 अप्रैल 1919 जलियावाला बाग़ की घटना में जब हज़ारो देश भक्तों के ऊपर गोलियां चलाई गई तो देश का हौंसला टूट गया । किसी में दोबारा वहां सभा करने की हिम्मत नहीं हुई तो आर्य समाज के महान सन्यासी स्वामी श्रद्धानंद जी ने दोबारा आर्यों और देश भक्त्तों की सभा कई गुना बड़ी करके दोबारा होंसला जगाया ।
- देश में फैले पाखण्ड के खिलाफ सबसे ज्यादा जागरूक अभियान आर्य समाज चलाता है ।
- दलितोंउद्धार सबसे पहले आर्य समाज द्वारा हुआ । शंकराचार्य का विरोध करके दलितों को पूजा पाठ हवन यज्ञ में साथ बैठाना और उन्हें पुरोहित की उपाधि आर्य समाज की ही देन हैं ।
- देश में सबसे ज्यादा प्रति वर्ष वैदिक पुरोहित आर्य समाज के संस्थानों से निकलते हैं ।
- आर्य समाज द्वारा ही सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण की सफाई हवन यज्ञ द्वारा की जाती है ।
- देश में आज अगर वेद मिलते है तो ये आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद जी की देन हैं ।
- देश में कोई भी प्राकृतिक दुर्घटना के समय सहायता में सबसे आगे आर्य समाज होता है । भले गुजरात भूकम्प, केदारनाथ में बाढ़, नेपाल में भूकम्प हो सबसे आगे आर्मी के बाद आर्य समाज
- देश में सबसे पहले शुद्धि आंदोलन आर्य समाज द्वारा चलाया गया । अकेले स्वामी श्रद्धानंद जी द्वारा 6 लाख लोगों को वापिस सनातन धर्म से जोड़ा गया ।
और भी बहुत कुछ है पहले जानते है आर्य समाज क्या हैं
- आर्य समाज कोई धर्म या संप्रदाय नहीं हैं ना ही कोई जाति । आर्य समाज सत सनातन वैदिक धर्म का रक्षक हैं । शुद्ध भारतीय संस्कृति का रक्षक ।
- आर्य समाज श्री राम जी और श्री कृष्ण जी के बताये रास्ते पर चलने का निर्देश देता है ।
- आर्य समाज के नियम जन कल्याण के ऊपर हैं।
- आर्य समाज ईश्वरीय वाणी वेदों के बताये रास्ते पर चलता हैं और भी बहुत कुछ ज्यादा जानकारी के लिए आप पास के किसी भी आर्य समाज में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है और देश राष्ट्रहित में आर्य समाज के सदस्य बन सकते हैं ।
🌺🌷💐🙏 नमस्ते 🌺 🌷💐🙏
मुझे आपका संपर्क सूत्र चाहिए......
जवाब देंहटाएं